करंट अफेयर्स (15/07/2019)

प्रश्न1. भारतीय ओलंपिक संघ ने किस समिति का गठन किया

भारतीय ओलंपिक संघ ने देश में ताइक्वांडो से जुड़े मामलो के संचालन और छह महीने के अंदर चुनाव कराने को लेकर समिति का गठन किया गया है.

पांच सदस्यीय तदर्थ समिति की अध्यक्षता IOA के संयुक्त सचिव नामदेव शिरंगवाकर करेंगे.

प्रश्न2. रूस ने कौन-सा टेलीस्कोप लांच किया ?

रूस ने कजाकिस्तान के बैकोनूर में कोस्मोड्रोम से स्पेस टेलीस्कोप लांच किय हैं

इसका उद्देश्य स्पेक्ट्र – RG को बदलना है. जिसे रुसी हबल के रूप में जाना जाता है.

प्रश्न3. कौन सा तूफान अमेरिका लुइसियाना से टकराया ?

उष्णकटिबंधीय तूफान बैरी हवा और बारिश के साथ लुइसियाना से टकराया

यह इस मौसम का पहला तूफ़ान है

प्रश्न4. लंदन में हाल में कौन- सा सम्मलेन आयोजित किया गया ?

यूनाइटेड किंगडम द्वारा कनाडा द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया की स्वतंत्रता के लिए वैश्विक सम्मेलन का आयोजन लन्दन में किया गया.

इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्व भर में मीडिया की स्वतंत्रता को मजबूती प्रदान करना था.

प्रश्न5. किसे WEF के ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल किया गया ?

टाटा स्टील कलिंगनगर को WEF के ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल किया गया

लाइटहाउस का चयन चौथी औद्योगिक क्रांति तकनीक में अग्रणी कार्य करने के आधार पर किया जाता है,

For more such informative articles, stay tuned to OWN TV.

 
 

Facebook Comments
Neha Singh:

View Comments (0)